कावडियो का शहर में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागतश्री रगतमल भैरू मंदिर स्थित शिवालय में किया रुद्राभिषेक



डीजे की धुन पर कावड़िये नाचते गाते झूमते हुए जल लेकर पहुंचे शिवालय


श्री रगत मल भैरव दरबार से विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया
कावड यात्रा सूर्य भवन किसान छात्रावास होते हुए सरोवर पहुंची
डीजे की धुन पर महिलाएं बच्चे और पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे
डागोलाई सरोवर से सभी कांवड़ियों ने जल भरकर
राम मंदिर होते हुए कुमारो का मोहल्ला गाना मार्केट चौराय बालिका स्कूल चारभुजा चौक सब्जी मंडी होते हुए श्री रगतमल भैरव दरबार में पहुंचकर उपस्थित समस्त भक्तों के द्वारा लाए गए जल से रुद्राभिषेक किया गया


कावड़ यात्रा में पुजारी शिवरतन ओम प्रकाश मुकेश आशीवाल शांतिलाल मथुरिया पार्षद कैलाश कंदोई हंसराज हेमंत मेहता मुकेश गहलोत लक्ष्मी नारायण कच्छावा रामानंद बजाज अशोक जांगिड़ दिनेश बोराणा बबलू नरेंद्र विष्णु इंदर विक्रम भाटी सुशील सेन ओमगौड शशि कुमार राहुल विशाल ऋतिक शर्मा रामविलास नरेंद्र रमेश वैष्णव भरत भोजक नवीन गिर्राज नरेंद्र पारीक बस्तीमल खाबीया लक्ष्मण सोनी कैलाश टॉक दीपू अग्रवाल सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष बालक मौजूद रहे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer