राजसमंद। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सांसद दीया कुमारी 14 , 15 और 16 अगस्त को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेगी जहां आजादी पर्व सहित क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों मैं सम्मिलित होगी।
मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की सांसद दीया कुमारी 14 अगस्त को प्रातः 9 बजे मीरा होटल नाथद्वारा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस एवं नाथद्वारा विधानसभा बूथ विजय संकल्प बैठक में, दोपहर 12:05 बजे कुम्भलगढ़ के चावण्ड खेड़ा, राछेटी में जनसंपर्क कार्यक्रम, 02:00 बजे शीवनाल, सेलागूडा में जनसंपर्क कार्यक्रम, 03:30 बजे भीम के जैन परमार्थ स्थल पर भीम विधानसभा बूथ विजय संकल्प बैठक में भाग लेगी।
वहीं 15 अगस्त को प्रातः 08:00 बजे भाजपा कार्यालय पर झंडारोहण कार्यक्रम, 09:00 बजे बालकृष्ण विद्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण, 10:30 बजे कांकरोली के विद्या निकेतन में फर्नीचर वितरण, 11:30 बजे पीपली आचार्यन में मोही से पीपली आचार्यन तक निर्मित पीएमजीएसवाई सड़क लोकार्पण, दोपहर 01:00 बजे काली मगरी में कुँवारिया से कोशीथल तक स्वीकृत पीएमजीएसवाई सड़क शिलान्यास, 02:30 बजे रेलमगरा में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम, 03:30 सादडी में बनेडीया से रेलमगरा पीएमजीएसवाई सड़क शिलान्यास, 05:00 बजे कुरज में विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेगी।
इसी तरह 16 अगस्त को विधानसभा जैतारण मैं प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत गरनीया में विकास कार्यों का लोकार्पण, 12:30 बजे ग्राम पंचायत बाँझाकूड़ी में विकास कार्यों का लोकार्पण, 02:30 बजे ग्राम पंचायत झाला की चौकी में विकास कार्यों का लोकार्पण, 03:30 बजे ग्राम पंचायत सेंदड़ा में विकास कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगी।