[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कांग्रेस सरकार की अक्रमण्यता से राज्य में अराजकता का माहौल -सांसद दीया कुमारी



आसींद, मांडल और सहाड़ा विधानसभा का किया दौरा

बूथ विजय संकल्प, मेरी माटी मेरा अभियान और हर घर तिरंगा के संबंध में की विस्तार से चर्चा

राजसमंद। भाजपा की अजमेर संभाग प्रभारी, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी ने भीलवाड़ा जिले के आसींद, मांडल और सहाड़ा विधानसभा का प्रवास कर बूथ विजय संकल्प बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान मेरी माटी मेरा अभियान और हर घर तिरंगा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।


सांसद ने कहा की कांग्रेस सरकार की अक्रमण्यता से राज्य में अराजकता का माहौल है। बहिन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सांसद ने कहा की भीलवाड़ा में घटित अमानवीय घटनाओं से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है लेकिन राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने आगामी कार्यक्रमों एवं केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के संबंध में भी चर्चा की।



इस अवसर पर भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर, प्रधान ऐश्वर्या रावत, विधानसभा संयोजक फतेह सिंह चारण, नगर पालिका सभापति देवी लाल साहू, जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह एवं जिला महामंत्री वेद प्रकाश सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]