मेड़ता ब्लॉक के समस्त नर्सेज ने अपनी 11 सूत्री मांगो पर राजस्थान सरकार की तरफ से कोई ध्यान ना देने के कारण प्रदेश कार्यकारणी के आहान पर 16 अगस्त से 24 अगस्त तक सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा ।

मेडता सिटी : मेड़ता ब्लॉक के समस्त नर्सेज ने अपनी 11 सूत्री मांगो पर राजस्थान सरकार की तरफ से कोई ध्यान ना देने के कारण प्रदेश कार्यकारणी के आहान पर 16 अगस्त से 24 अगस्त तक सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा । वही दिनाक 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया । जिसको लेकर मेड़ता उपखण्ड अधिकारी पूरण कुमार सेन तथा मेड़ता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी शिव प्रसाद परताणी व मेड़ता सीएचसी प्रभारी रामेश्वर बेनीवाल को सोमवार को ज्ञापन दिया गया ।

जानकारी के अनुसार 18 जुलाई से राज्य के समस्त नर्सिंग संवर्ग के कर्मचारी लगातार जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते आए है तथा इस हेतु जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के नाम दिनाक 18 जुलाई को ज्ञापन भी दिया था पर राजस्थान सरकार द्वारा आज तक अनदेखी की गई । इसी को लेकर नर्सेज यूनियन की तरफ से सामूहिक दो घण्टे कार्य बहिष्कार तथा 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे ।

इस मौके पर नंदकिशोर प्रजापत , सुनील विश्नोई , ओमप्रकाश पोटलिया , करण सिंह ,
जयप्रकाश , सीताराम , जबर सिंह , भवानी सिंह , राजपाल ,उमेद सिंह , गोविंद नारायण , मोइनुदीन
महिपाल , सीताराम भाटी , सुमित्रा चौधरी , गुलशेर , प्रमोद शर्मा , यूनुस खान ,
महावीर सिंह जेवलियां , चेतन सिंह गहलोत , शांतिलाल व्यास , अनिल वैष्णव , सुमन मेहरा
राजेंद्र कासनियां , श्रवण भांभू , राम राकेश रियाड
कालूराम जेवलिया , हसन खान , रामेश्वर लाल
सुनीता सेवदा , सरस्वती , सुनीता भाकल सहित कर्मचारी मौजूद थे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer