नागौर 14 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर नागौर के राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों ने सोमवार को रंगोली के माध्यम से अंग दान जीवन दान का संदेश दिया।
प्रदेश में 3 अगस्त से शुरू हुए अंगदान जीवनदान जागरूकता महाभियां को लेकर नागौर जिले में विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका है। अंगदान जीवनदान को लेकर शपथ एवं संकल्प कार्यक्रमों के अलावा सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा चुका है।
इस अभियान के तहत राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी पूर्व में किया गया। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम को पुराना स्थल परिसर में छात्रा प्रशिक्षणार्थियों ने अंगदान जीवनदान की महत्ता को उजागर करने वाली रंगोली सजाई। इस रंगोली कार्यक्रम में स्तनपान की महत्ता पर भी रंगोली के माध्यम से छात्रा प्रशिक्षणार्थियों ने प्रकाश डाला। वही देशभक्ति पर आधारित रंगोली भी छात्र प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सजाई गई। इस मौके पर राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज के भंवरलाल डांगा, विजय शर्मा बालमुकुंद सैनी, राम लाल सुथार, खेमाराम व आदित्य पाराशर ने छात्र प्रशिक्षण आर्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली की सजावट की सराहना की।
इन टीमों ने सजाई रंगोली
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अंगदान जीवन दान महा अभियान, विश्व स्तनपान सप्ताह व देशभक्ति पर आधारित रंगोली टीम लीडर रेणुका रेवाड़, हेमलता सेन, काजोल के नेतृत्व में आकर्षक रंगोली सजाई गई।