बालिका जाट छात्रा वास का लोकार्पण समारोह आयोजित, केबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया ने की शिरकत


फुलेरा (दामोदर कुमावत) ईटावा रोड पर नवनिर्मित बालिका जाट छात्रावास भवन का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को श्रीवीर तेजा जाट समाज संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम दादू पीठाश्वर नरैना के महंत गोपालदासजी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम से पूर्व श्रीसिद्ध गणेश मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई उसके बाद अतिथियों ने बालिका जाट छात्रावास का लोकार्पण किया गया साथ ही तेजाजी की मूर्ति का अनावरण भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन बधाला ने की जबकि मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया रहे विशिष्ठ अतिथि सागरमल कंकरालिया रहेे। अगली कडी में जाट महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसकी कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन बधाला ने की जबकि मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री लालचन्द कटारिया रहे,

विशिष्ठ अतिथि के रूप मंे राजाराम मील, सेवानिवृत आईजी बीआर ग्वाला, जिला प्रमुख रमा चोपडा, आरूर्षि मलिक,डॉ. बजरंग ककरालिया, रीटा चौधरी, डॉ. भागचन्द बधाल रहे। आयोजन समिति की ओर से सभी आगंतुक अतिथियों को माला व साफा बंधाकर स्वागत किया गया, उसके पश्चात श्रीवीर तेजा जाट समाज संस्थान की ओर से भामाशाहों एंव प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मोहनलाल निठारवाल, बालूराम घासल, डॉ धर्मेंद्र मामू, बालूराम गण्डास, बन्नाराम रियाड, चन्दालाल चौधरी, धन्नालाल नौदल, हनुमान प्रसाद निठारवाल, दौलत चौधरी, हरिनारायण कंकरालिया, हनुमानलाल निठारवाल, किशनलाल खोजी, मदनलाल भटेश्वर, गणेशलाल बिजारणियां, हरीराम किवाडा, सहित सैकडों के संख्या में लोग मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer