फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे स्टेशन किशनगढ़ पर बुधवार को प्रातः करीब 11:48 बजे उदयपुर जयपुर इंटरसिटी ट्रेन किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना हुई तभी चलती गाड़ी में एक महिला भागकर चढ़ने लगी इस पर महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर रही थी तभी वहां खड़े आरपीएफ के जवान ने बड़ी तेजी से महिला को पकड़ के ऊपर खींच लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होते हुए बच गई महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
किशनगढ़ रेलवे स्टेशन चौकी उप निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग समय 11.48 बजे सवारी गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर जयपुर एक्सप्रेस किशनगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची ट्रेन रवाना होने लगी तभी एक महिला यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया
जाने पर महिला यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गई उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल बलबीर राम ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत महिला यात्री को प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच से खींचकर बाहर निकाला
जिससे एक बड़ा हादसा होने से तथा महिला यात्री श्रीमती अर्चना देवी की जान बच गई बाद महिला यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया।