फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्रीरामनगर स्थित श्रीदादू आश्रम पर संत राम प्रकाश स्वामी के सानिध्य मे चल रहे पुरुषोत्तम मास में शुक्रवार को व्यासपीठ से संगीताचार्य संत राम प्रकाश स्वामी ने प्रातः श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण के द्वारा रुक्मणी हरण के बाद श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह प्रसंग जो बड़ा मार्मिक था,
संत रामप्रकास स्वामी ने सुनाते हुए कालिया वन मोक्ष कथा के साथ भगवान द्वारा मुस्कन्द को अभय दान संगीत के साथ सुनाया इस अवसर पर श्री कृष्ण रुक्मणी की जीवंत झांकियां बनाकर सजाई गई जिनके दर्शन करने महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कथा के दौरान पत्रकार कमलेश शर्मा ने बड़ी सजी हुई आवाज में श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों की बौछार की जिन्हें सुनकर महिला पुरुष झूम उठे तथा आज के यजमान राम सिंह चौधरी निवासी महेशपुर ने श्रीमद् भागवत महान ग्रंथ की आरती की। आरती के बाद प्रसादी वितरण की गई ।, संगीत मय कथा के दौरान वाद्य कलाकार नरेंद्र कुमार व सराज खां ने अपनी मधुर धुनों और संगीत से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर करदिया।
दादूआश्रम के व्यवस्थापक धरमदास स्वामी ने बताया की दादू आश्रम फुलेरा पर पिछले 12 वर्षों से लगातार चतुर्मास कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष चातुर्मास के दौरान अधिक मास धार्मिक मास्क के अवसर पर 16 अगस्त को दादू आश्रम परिसर पर 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है
बुधवार को प्रातः 8:15 यज्ञ हवन प्रारंभ होकर दोपहर 12:15 महायज्ञ में पूर्णाहुति दी जाएगी व्यासपीठ से दादू वाणी ग्रंथ कथासार, व्यासपीठ पूजा, श्रीमद्भागवत महापुराण समापन के साथ महा आरती के बाद भंडारे का आयोजन रखा गया है ।
इस मौके पर रामपाल कुमावत,रमेशचौधरी , रामलीला निदेशक राजेश शर्मा, गंगाराम जी, नटवरलाल शर्मा, जगदीश भोडीवाल, नवरत्न जी अग्रवाल, गुलाब चंद कुमावत , राम अवतार ज्ञानू , सत्य नारायण कुमावत, नाथू लाल सैनी, राजेंद्र सैनी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।