[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट लक्षमनगढ का होगा जिला स्तर पर सम्मान

लक्ष्मणगढ़ 14 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व सराहनीय सेवाओं के लिए संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट लक्षमनगढ को सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तरीय समारोह में ट्रस्ट को सम्मानित किए जाने पर लक्षमनगढ के सामाजिक व सार्वजनिक संगठनों व प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी को बधाई दी है । ट्रस्ट की ओर से शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल के क्षेत्र में पिछले करीब एक दशक से आमजन, सामाजिक व सार्वजनिक हित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों व सराहनीय सेवाओं के लिए जिला मुख्यालय सीकर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।


ट्रस्ट की ओर से पिछले करीब एक दशक से आमजन के हितार्थ, सामाजिक व सार्वजनिक क्षेत्र में अब तक 3 रक्तदान शिविर व 5 चिकित्सा शिविर ,सरकारी स्कूल में बच्चों को ड्रेस वितरण , छात्रवृत्ति, प्रतिभा सम्मान,लक्षमनगढ के सरकारी अस्पताल में डीप फ्रीज, श्री रघुनाथ अस्पताल में डीप फ्रीज भेंट, जैयपुरिया श्मशान घाट, सैनी भवन, बालाजी मंदिर व एसडीएम कोर्ट में एक एक वाटर कूलर भेंट,

जैयपुरिया श्मशान घाट में 1.51लाख रुपए की लागत से कर्मकांड कक्ष, सैनी बालाजी मंदिर 1.51लाख रुपए की लागत से कमरे का निर्माण ,फुले छात्रावास में 2.51लाख रूपए की लागत से कमरें का निर्माण ,महात्मा ज्योतिबा फुले समाज सेवा पुरस्कार व सावित्री बाई फुले शिक्षिका पुरस्कार प्रदान करना ,वृक्षारोपण रोपण व राष्ट्रीय कार्यो में सहयोग करना आदि कार्यों को किया गया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]