फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा नगर में 77 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। देश के इस मुख्य महापर्व पर सरकारी गैर सरकारी स्कूलों कार्यालयों एवं निजी कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण कर तिरंगे की शान में सलामी देकर देश के 77 में स्वतंत्र दिवस पर एक दूसरे को बधाईयां बांटते हुए जगह जगह पर रंगारंग कार्यक्रम एवं नन्हे-मुन्ने एवं युवाओं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी गई जो मनमोहक ही नहीं लोगों के मनभावन भी रही जिन्हें देखने के लिए जगह-जगह जनसैलाब देखा गया।
कस्बे की श्री राम नगर स्थित ढाणीकारी गरान माध्यमिक विद्यालय पर मुख्यअतिथि विद्यालय भामाशाह कैलाश नारायण साहू, पार्षद सरदार सिंह व पत्रकार दामोदर कुमावत ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीताशर्मा ने की कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी,००
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के कार्यालय अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, विशिष्ट अतिथि व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज अहूजा थे,
जबकि मुख्य अतिथि( जेड आर यू सी सी एवं डी आर यू सी सी सदस्य) भारत भूषण शर्मा ने ध्वजारोहण कर उपस्थित संघ के सदस्यों पदाधिकारी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए क्षेत्र वासियों को शुभ कामनाएं दी।००
उत्तर पश्चिम रेलवे फुलेरा के रामलीला ग्राउंड पर प्रातः सभी रेलवे विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में सहायक मंडलअभियंता श्यामसुंदर गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज पहनाया इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में तथा राजकीय रेलवे पुलिस निरीक्षक भंवर राम के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी इस मौके पर सहायक मंडलअभियंता श्याम सुंदर गर्ग ने रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को उ प रेलवे महाप्रबंधक का संदेश पढ़ कर सुनाया,००
जबकि कस्बे के इटावा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा पुष्पा मेघवाल की अध्यक्षता में विशिष्टअतिथि अमर चंद सैनी व मुख्य अतिथि गोपाललाल लखन ने ध्वजारोहण किया।