फुलेरा (दामोदर कुमावत) 77वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह फुलेरा नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में स्कूल खेल मैदान पर सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम फुलेरा नगरपालिका अध्यक्षा संगीता अग्रवाल की अध्यक्षता में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतििथ विधायक निर्मल कुमावत रहे और संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
नगरपालिका कार्यालय पर अधिशाषी अधिकारी राकेशकुमार शर्मा व गांधीचौक परिसर पर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सैनी, पुलिस थाना फुलेरा पर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके अतिरिक्त नरेना रोड स्थित उप कारागृह पर तहसीलदार सांभरलेक हरेन्द्र मूंड, रीको क्षेत्र स्थित विधायक आवास भाजपा कार्यालय पर विधायक निर्मल कुमावत, फुलेरा-ईटावा रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गोपाललाल लखन, हलवाई बाजार स्थित व्यापार महासंघ कार्यालय पर अध्यक्ष मनोज आहुजा की अध्यक्षता में वरिष्ठ व्यापारी हीराभाई सदारंगानी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीरामनगर में जनसंघ के संस्थापक सदस्य कैलाशनारयण साहू, टेगौर सेंट्रल स्कूल पर श्रीनारायण शर्मा नाकाबाबू, दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत कार्यालय पर जेडआरयूसीसी सदस्य भारतभूषण शर्मा, दैनिक रेलयात्री महासंघ कार्यालय पर अध्यक्ष विष्णु कयाल ने ध्वजारोहण किया। जबकि कस्बे का मुख्य समारोह स्कूल फील्ड पर सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट, व पीटी प्रदर्शन के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां देकर स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया
जबकि रेलवे रामलीला ग्राउंड पर सहायक मंडल अभियंता श्यामसुंदर गर्ग ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल जीआरपी के जवानों ने झंडे को सलामी दी, इस अवसर पर सहायक मंडल अभियंता श्यामसुंदर गर्ग ने उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से रेल कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रगति संदेश पढ़कर सुनाया।
रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार ने झंडारोहण किया। जीआरपी थाने पर थाना प्रभारी भंवर राम ने आरपीएफ थाने पर निरीक्षक राजेश सिंह ने तथा राजस्थान पुलिस थाने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने झंडा रोहण किया। जबकि अनेक सामाजिक व राजनैतिक कार्यालयों व सरकारी व निजी विद्यालयों पर ध्वजारोहण किया गया।