[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भन्दे बालाजी मंदिर पर सामुहिक हनुमान चालीसा का पठान,हजारोश्रद्धालुओं ने एकस्वर मे पढी चालीसा,

फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति एवम सर्व समाज द्वारा मंगलवार को आस्था के धाम पर समिती के संरक्षक व अध्यक्ष स्वामी अमर नाथ के सानिध्य मे सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ किए गए ।पठन मे लगभग पांच हजार से ज्यादा नर नारी श्रद्धालु उपस्थित थे ।

इस अवसर पर समिती उपाध्यक्ष श्याम सुंदर मैसुण ,करनसर पीठ के महंत प्रह्लाद नाथ स्वामी,कथा वाचक चन्द्र प्रकाश शास्त्री, विष्णु पारीक-बोराच,सालासर धाम के महन्त, विधायक निर्मल कुमावत, दूदू के पूर्व विधायक प्रेमचंद वर्मा, जयपुरजिला देहात भाजपा पूर्वअध्यक्ष दीन दयाल कुमावत, समाज सैवी मनोज कुमावत भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत ,सहित हजारो श्रद्धालुओं ने सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ किए ।

पठन से पुर्व समिती केअध्यक्ष स्वामी . अमरनाथ ने हनुमान चालीसा को हमारे जीवन में महत्वपूर्ण पूर्ण बताया ।उन्होने कहा कि हनुमान जी बल,बुद्धी,विद्या देने वाले ओर संस्कारो से परिपूर्ण है ।

इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने हनुमान चालीसा नियमित पढने का संकल्प लिया ।चालीसा पठान के अंत मे राष्ट्र गान गाकर भक्ती ओर राष्ट्र प्रेम का भी संदेश दिया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]