[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांभर ब्लॉक के किसानों की फसलों को रोगों से हुए नुकसानका मुआवजा दिया जाए: सरपंच नवरतन


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पंचायत समिति सांभर के सभागार में साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत काजीपुरा के सरपंच नवरतन कुमावत ने सांभर ब्लॉक में किसानों की फसलों को विभिन्न रोगों से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

सरपंच कुमावत ने सभा में बताया कि सांभर ब्लॉक में गवार, बाजरा, मूंगफली आदि फसलों में लट व कालिया रोग लगने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसकी गिरदावरी करवा करके किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जावे।जिसका पंचायत समिति की साधारण सभा में सर्व समिति से अनुमोदन किया गया।

गौरतलब है कि इस समय की फसल में लट लगने से तथा कालिया रोग हो जाने से क्षेत्र के गरीब किसानों को भारी नुकसान होने की चिंता सता रही है समय रहते तत्काल गिरदावरी करवा कर क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जावे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]