चार दशक बाद सह पाटियो का नाथद्वारा नगर होगा संगम, देश भर से आएंगे।

रिपोर्ट के के ग्वाल
नाथद्वारा

से, म, बि, महाविद्यालय व गो, रा, हायर सेकण्डरी स्कूल छात्रों का विशाल (महा कुंभ)

बाहर से आने वाले शहपार्टीयो के लिए होगी निशुल्क सुविधा। श्याम लाल काबरा

नाथद्वारा — वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में आज नगर के गण मान्य, बुद्धजीवी, प्रबुद्ध नागरिक समाज सेवी श्याम लाल काबरा के मन में कुछ करने की इच्छा जागृत होनेपर पुराने अपने समय , के साथ प ड ने वाले सहपाठियो का मिलन समारोह आयोजित करने का मानस बनाने के लिए उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग ,समाज को नई दिशाओं से जोड़ने की चाह ,बूंद बूंद को गागर में समाने इच्छा को मूर्त रूप दिया है ,समाज सेवी,विनम्र, सहज सरल,मृदुभाषी, नाथद्वारा के प्रतिष्ठित व्यावसायी,इस आयोजन के मुख्य सयोजक नन्द लाल काबरा श्याम लाल काबरा,संम्पत लोढा ने कई वर्षों से काबरा एव लोढा ने अपनी इस योजना को किर्यान्वित करने में जी जान से लगे हुए थे

उन्होंने कड़ी से कड़ी जोड़ना प्रारंभ किया और वह कड़ी ऐसे जुड़ी की आज मजबूत चैन बन गई नाथद्वारा के शैक्षणिक इतिहास की यह यादगार तारीख 27 अगस्त बनने जा रही है 27 अगस्त को इस शहर में नाथद्वारा गोवर्धन हायर सेकण्डरी स्कूल व सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय से पढ़े सभी छात्र- छात्राएं जो आज भारत भर में फैले हुए हैं वह अपनी पत्नी सहित या अकेले इस नाथद्वारा शहर में आ रहे हैं अपने सहपाठियों से मिलने ,अपनी पुरानी यादों को तरो ताजा करने इसी के साथ इस समारोह में नाथद्वारा स्कूल व कॉलेज के अध्यापकों( गुरुजनों)का सम्मान भी किया जाएगा प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए मुख्य सयोजक श्याम लाल काबरा ने बताया कि इस आयोजन के तहत 27 अगस्त को 4 से 8 बजे तक गुरुजनों का सम्मान समारोह व छात्रों का परिचय होगा इस आयोजन को लेकर भूतपूर्व छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है मुख्य सयोजक श्याम लाल जी काबरा ने बताया मेरे मन में एव अन्य सहपाठी छात्रों की एक इच्छा थी अपने सभी सहपाठी छात्र,मित्र जो कि सभी आर्थिक,सामाजिक,पारिवारिक दौड़ में इतने व्यस्त हो गए कि कभी एक साथ आपस मे मिल नही पाए अतः एक बार कॉलेज व स्कूल के सभी साथियों को एक मंच पर लाया जाए हमने इस योजना को धीरे-धीरे अमल में लाना शुरू किया इस आयोजन में हमने एक समिति का गठन किया जिसमें मुख्य सयोजक नन्द लाल काबरा,श्यामलाल काबरा, संपत लोढा(मंगल दर्शन होटल),सह संयोजक अशोक तलेसरा, तखत मल कोठारी,,दिनेश चंद्र काबरा,जगदीश चंद्र काबरा,दिनेश वासु,गोविंद चतर्वेदी,सत्य नारायण बाहेती,राजेन्द्र गिरनारा,नवनीत काबरा,सोहन लाल पालीवाल,दिलीप कसेरा, राजेश मारवाड़ी रमेश पारीक, महेश सनाढ्य, संपत लोढ।तम्बाकू वाले मधु कांत औदीच्य, दिनेश सनाढ्य सी.ए, श्याम लाल लावटी,रंजीत सनाढ्य,चंदू माण्डावत, सुंदर लाल कुमावत,ने मिलकर इसे मूर्त रूप प्रदान किया यह मिलन समारोह 27 अगस्त 2023 रविवार को रखने का निर्णय किया गया उक्त आयोजन में पति-पत्नी दंपति ही शामिल होंगे या जिसकी पत्नी नही है वह अकेले भी शामिल हो सकेंगे उक्त आयोजन में राजसमंद उदयपुर जिले को छोड़कर अन्य स्थान से आने वाले सब सहपाठियों छात्रों के ,आने-जाने की निषुल्क व्यवस्था जहाँ पर श्री नाथ ट्रेवल एजेंसी की बस व्यवस्था है वहा नन्द लाल जी काबरा,श्याम लाल जी काबरा,दिनेश चंद्र जी काबरा,जगदीश चंद्र जी काबरा निर्देशक श्री नाथ ट्रेवल एजेंसी ,श्री नाथ इन द्वारा रहने की निषुल्क व्यवस्था श्री श्रीनाथ इन पुलिस थाने के सामने नाथद्वारा में की गई है उक्त आयोजन में गुरुजनों व सहपाठियों का सम्मान किया जाएगा सहपाठियों से 100/ राजिस्ट्रेसशन फार्म लेकर एक पुस्तक या पी डी एफ फाइल तैयार कर प्रकाशित की जाएगी आयोजन समिति के मुख्य सयोजक नन्द लाल काबरा,श्याम लाल काबरा ,संम्पत लोढा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि यह आयोजन में का नही हम का है आयोजन का पूर्व दिनांक 20/08/23 को रजिस्ट्रेशन करवा लेवे ओर नाथद्वारा शहर वासी सहपाठियों से निवेदन किया है कि वह आने वाले छात्रों का स्वागत करें एव आयोजन को सफल बनायें ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer