जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव में फूड पैकेट पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
नाथद्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जनसेवा और जनकल्याण के उद्देश्य से हर पात्र को लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजसमंद जिला भी जुड़ा।
जिला स्तरीय समारोह हुआ आयोजित
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकट योजना का जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव मंगलवार को ज़िला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में और सभापति अशोक टांक के मुख्य आतिथ्य में अनुव्रत विश्वभारती साधना शिविर में आयोजित किया गया। इसी के साथ पंचायत समिति स्तर पर भी मुख्यमंत्री निरूशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकट योजना का शुभारंभ किया गया। समारोह में लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरित किए गए। अतिथियों के हाथों फूड पैकेट मिलने पर लाभार्थियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, हरी सिंह राठौर, नारायण सिंह भाटी, ललित कुमावत व अन्य गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जानिए क्या है मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
इस योजना के तहत पात्र परिवारों को राशन की दुकानों से फ्री अनाज के साथ फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में एक सीलबंद फूड पैकेट में दाल-1 किग्रा, चीनी-1 किग्रा, नमक-1 किग्रा, मिर्च पाउडर- 100 ग्राम, धनिया पाउडर- 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और एक अलग पैकेट में 1 लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल पाउच होगा। इस पैकेट का वितरण राशन दुकानों के माध्यम से किया जाएगा।
—000—