जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर सक्सेना ने किया ध्वजारोहण, 52 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां रही आकर्षण का केंद्र
नाथद्वारा राजसमन्द जिला मुख्यालय के साथ ही जिलेभर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन राजकीय श्री बाल कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली के खेल मैदान में किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 52 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना रहे। सांसद श्रीमती दिया कुमारी, विधायक श्रीमती दीप्ती माहेश्वरी, सभापति श्री अशोक टांक, उपसभापति श्री चुन्नीलाल पंचोली, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी, उप जिला प्रमुख श्रीमती सोहनी गुंजल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर,नगर परिषद सीईओ श्री राहुल जैन, एसपी श्री सुधीर जोशी, एसडीएम, डीएफओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके उपरान्त विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा परेड निरीक्षण किया गया और परेड की सलामी ली गई। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी नगर के 17 विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट में भाग लिया गया। समूह नृत्य में सोफिया पब्लिक स्कूल भावा, ऑरेंज काउंटी स्कूल और गांधी सेवा सदन राजसमंद के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति भाव के सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

इसके उपरांत अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं सामूहिक टी टी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति के उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन दिनेश श्रीमाली, चावली चौधरी,प्रियंका बारहट और नीना शर्मा द्वारा किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 52 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को मतदान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में जगह-जगह मतदाता जागरूकता के पोस्टर बैनर लगाए गए। विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पोस्टर्स के साथ परेड भी की।
—000—