पक्का इरादा और कड़ी मेहनत ने कुमावत को पहुंचाया एलआईसी के विकासअधिकारी पद पर

फुलेरा(दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम कचरोदा निवासी खेमराज कुमावत का पक्का इरादा और कड़ी मेहनत ने रंग दिखाते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी पद पर नियुक्ति लेकर साबित कर दिया कि यदि हमारा इरादा पक्का हो और कड़ी मेहनत से किया गया कार्य सदैव सफलता प्रदान करता है।

जयपुर जिले की काचरोदा ग्राम पंचायत निवासी रतन लाल कुमावत के पुत्र खेम राज कुमावत का भारतीय जीवन बीमा निगम अजमेर डिवीजन के किशनगढ़ में विकास अधिकारी के पद पर चयन हुआ है खेमराज कुमावत ने बताया कि वह पिछले19वर्षो से भारतीय जीवन बीमा निगम के विभिन्न क्लब सदस्यता ग्रहण कर अपनी सेवाए दी। और 2022-23 की विकास अधिकारी की परीक्षा पास की ।खेम राज कुमावत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विकास अधिकारी वेद प्रकाश कुमावत वअपने माता- पिता को दिया है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer