जैतारण चौकी के पास गौशाला में मीटर हटाते समय छत के ऊपर से निकलते तारो की चपेट में आने से हुआ हादसा
मृतक की पहचान मेड़ता निवासी खेमराज के रूप में हुई,
शव को पहुंचाया सीएचसी मेड़ता की मोर्चरी एईएन केलाशचंद्र जैन पहुंचे मौके पर, मेड़ता पुलिस भी मौके पर कर रही पड़ताल, क्षेत्र में विद्युतकर्मियों ठेकाकर्मियों के साथ हादसे बने चिंता का सबब