श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव व द्वादश चातुर्मास ज्ञान यज्ञ समारोह,ज्ञानग्रंथ दादूवाणी व भागवत महापुराण विशाल भंडारे के साथ समापन।


दूर दराज के संत महंतो व साधुओं ने की शिरकत।
ऐसे आयोजनों से जन मानस में अध्यात्म के साथ मन शुद्ध व सद्भावना बढ़ती है वातावरण शुद्ध होता है: संत रामप्रकाश स्वामी पीठाधीश्वर,आश्रम महंत
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर के श्री राम नगर स्थित दादू आश्रम पर सावन मास के आगमन से चल रहे द्वादश चतुर्मास सत्संग ज्ञान यज्ञ समारोह के तहत अधिक मास से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का विद्वान पंडितों द्वारा 51 कुंडीय यज्ञ, दादूवाणी, श्रीमद् भागवत महापुराण एवं व्यास पीठ पूजन के बाद महा आरती एवं विशाल भंडारे के साथ ही समापन किया गया।

इस धार्मिक समारोह में दूर दराज से संत महात्मा महंतो आदि ने शिरकत की यज्ञ शाला में प्रधान आचार्य पंडित शिवनारायण शर्मा, पंडित गजानन शास्त्री, व गोपाल शरण शास्त्री ने पूर्ण वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ आचार्य के रूप में 52 जोड़ो से आहुतियां दिलवाई। इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में नर नारी श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।

इससे पूर्व विद्वान पंडितों ने आश्रम महंत संत रामप्रकाश स्वामी द्वारा ध्वज पूजन कर 51 कुंडीय यज्ञ का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य यजमान शंकर सिंह व रामकिशोर कुमावत द्वारा गणपति पूजन के बाद सभी यजमानों द्वारा यज्ञाचार्यो के मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां दी गई तथा श्रीमद् भागवत महापुराण का विधिवत पूजन करवा कर विदाई की गई, इसी प्रकार महाराज श्री व व्यासपीठ का पूजन कर, महाआरती के पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ,

जबकि इस मौके पर सभी सेवादारों एवं सहयोगियों,संतों महंतों महात्माओं एवं उत्कृष्ट कार्य कर्ताओ का दादू आश्रम महंत राम प्रकाश स्वामी की ओर से श्री दादू आश्रम के व्यवस्थापक धर्मदास स्वामी ने संत शिरोमणि श्री दादू दयाल जी महाराज की फोटो फ्रेम चित्र स्मृति के रूप में भेंट किए गए तथा सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बिचून संत रामानंद स्वामी,श्यामगढ़ से सर्वेश्वर दास राधे राधे , बीकानेर से संत केशव दास स्वामी संत हरि शरण दास, नरेना से बलराम दास, ब्रह्मगढ़ से संत कल्याण दास,

सियाराम बाबा की बगीची त्रिलोकी दास महाराज, वेलुबाई आश्रम के सत्यनारायण महाराज आदि संतो ने शिरकत की,जबकि मुख्य यजमानों में बगरू से रूपनारायण कुमावत थे जबकि रमेश चौधरी, पूर्व थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़, लक्ष्मी कांत सारड़ीवाल, यादराम शर्मा, नटवरलाल शर्मा, यादरामशर्मा, गंगाराम कुमावत रोजड़ी, विनय राजोरा, गोपाल लाल जाट, नोरतमल जी अग्रवाल, रामपाल कुमावत राजेश शर्मा, नाथू लाल सैनी, राम सिंह चौधरी, जगदीश भोडीवाल, राजेश सैनी राम अवतार ज्ञानू शहित सैकड़ो लोग उपस्थित।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer