[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

झील महोत्सव आमजन के उल्लास का उत्सव।

के के ग्वाल जी नाथद्वारा

आम आदमी को झील महोत्सव में शामिल होने के लिए दिया निमंत्रण

नाथद्वारा राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित झील महोत्सव आयोजन मे समिति के प्रमुख गणेश पालीवाल ने आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न शहरी क्षेत्रों में सघन दौरा कर लोगों को झील महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।


मंगलवार को झील महोत्सव के निमंत्रण के साथ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया।आयोजन के प्रमुख गणेश पालीवाल ने बताया कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मानव निर्मित झील राजसमंद के लिए ये साल खुशियों की सौगात लेकर आया 2017 के बाद इस बार वापस राजसमंद झील छलक ने को आतुर है ये अवसर राजसमंद जिले के हर नागरिक के लिए यह आनंददायक है इस अवसर पर झील महोत्सव के माध्यम से आम आदमी को जागरूक करने के उद्देश्य से 23 अगस्त से 27 अगस्त तक पांच दिवसीय झील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पालीवाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय झील महोत्सव में आमजन की सहभागिता के साथ को घेवर माता के पूजन व सर्व समाज की 101 कन्या की पूजन झील को स्वच्छ व संरक्षित रखने अभियान व जागरूकता सघन वृक्षारोपण के कार्य शामिल हैं।झील पर दीपदान वह यमुना पूजन भजन संध्या व सबसे विशेष कार्यक्रम 26 अगस्त को झील पर चुनर महोत्सव मे 6.5 किलोमीटर लंबी झील पर चुनर ओढ़ाई जाएगी
इस कार्यक्रम में शामिल होकर सहयोग करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सामाजिक संगठनों विभिन्न धार्मिक संगठनों को निमंत्रण दिया जा रहा है
इस अवसर पर चुनीलाल जी प्रजापत गोटू लाल जी प्रजापत गौरीशंकर जी चंद्र प्रकाश जी भंवर लाल जी संजय प्रजापत राजकमल जी मोहन जी प्रजापत किशन जी प्रजापत पंकज प्रजापत मोहित प्रजापत सुनील प्रजापत कन्हैया लाल प्रजापत रमेश प्रजापत कालू प्रजापत दीपक सोनी भावेश दवे सुरेश चंद्र जी प्रकाश जी लोकेश प्रजापत लक्ष्मी नारायण जी शुभम जी आदि लोग उपस्थित रहे । गौर तलब है कि पालीवाल राजसमन्द झील सरक्षण के लिए कई स म य से प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]