कनक कमल ट्रस्ट द्वारा सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वितरितकिए स्कूल बैग के साथशिक्षण सामग्री

के के ग्वाल
नाथद्वारा

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में सेवा भाव से सेवा देने जीवी वाले कनक कमल ट्रस्ट द्वारा पुष्टिमार्गीय वल्लभ समप्रदाय की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के तिलकायत श्री गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी श्री इंद्र दमन जी महाराज श्री की आज्ञा एवं गो.ची.105 श्री विशाल जीश्री भूपेश कुमार बावा श्री की प्रेरणा से अधिक मास के अवसर पर ‘कनक कमल ट्रस्ट’ द्वारा खमनोर ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों जिनमें रा उ प्रा वि डिंगेला, रा उ मा वि निचली ओडन, रा प्रा वि निचली ओडन, रा प्रा वि नाडा भील बस्ती,बागोल के छात्र छात्राओं को लगभग 700 स्कूल बैग एवं शिक्षण सामग्री जिसमें एग्जाम पैड, कॉपी, पेंसिल, रबर, कलर सेट आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

इस सामग्री का वितरण कनक कमल ट्रस्ट के सेवक राजकोट के वैष्णव मोलश भाई, सोनल बैन, राधा बैन, मंदिर मंडल के सदस्य समीर भाई चोधरी, वैष्णव अंजन शाह के आर्थिक सहयोग जरूरत मंद स्कूली बच्चो को शिक्षा से संबधित पाठ्य सामग्री, स्कूल यूनी फर्म ऋतु अनुसार समाज सेवी क न क क म ल ट्रस्ट द्वारा सेवाए उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा अनुसार व विशाल बावा साहब की प्रेरणा से हर ठाकुर जी के छप्पन भोग मनोरथ के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय के छात्रों को महा प्रशाद वितरण किया जाता रहा है। साथ ही गौर तलब है कि कनक कमल ट्रस्ट’ द्वारा संपूर्ण देश में विशेष रूप महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान,उत्तर प्रदेश आदि भागों में ऐसे सामाजिक सरोकारों एवं कल्याणकारी कार्यों को निरंतर किया जाता है । जो की सराहनीय कदम उठाया गया है वो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर तिलकायत महाराज श्री के निजी सचिव लीलाधर पुरोहित बोर्ड मेम्बर समीर चौधरी, अंजन शाह, अनील सनाढय , अरुण सनाढय (पी टी आई) गिरिश व्याद सहित स्कूल स्टाफ सहित सैकड़ों ग्रामीण मोजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer