के के ग्वाल नाथद्वारा
अब हमारे बच्चे खेलो में करेंगे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन, सेना भर्ती का माध्यम होगा सशक्त : विधायक सुदर्शन सिंह रावत
नाथद्वारा राजसमन्द जिले की भीम तहसील में 17अगस्त प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे ग्रामीण ओलम्पिक खेल का खण्ड स्तरीय उद्घाटन गुरूवार को विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने किया। समारोह के उद्घाटन में सम्बोधित करते हुए विधायक रावत ने कहा कि आज गत चार वर्षो के खेलो के क्षेत्र में जो संसाधन विकसित हुए है यह इसका प्रमाण है कि अब हमारे बच्चो को खेलो के लिये अच्छा माहौल मिलेगा।
इससे बच्चो का खेलो के प्रति रूझान बढ़ेगा। हमारे बच्चे भी हाड़ोती शेखावाटी की तरह खेलो में अपना बेहतर भविष्य बनाएंगे। विधायक रावत ने अपनी साथी विधायक का नाम लेते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नही है जब हमारी बेटियां भी कृष्ण पूनिया के रूप में उभर कर आएगी भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने खण्ड स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेल के सम्मिलित टीमों की परेड की सलामी लेकर औपचारिक घोषणा की। विधायक रावत प्रथम मैच में खिलाड़ियों का परिचय कर उन्हे खेल भावना से ही खेलकर अच्छा प्रदर्शन करने का संदेश दिया।प्रथम मैच में मंडावर के फहराई विजय पताका,विधायक रावत के खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई प्रथम मैच क्रिकेट का मंडावर एवं बिलियावास के मध्य खेला गया जिसमें मंडावर ने अपनी विजय पताका फहराई।
प्रथम मैच में विधायक रावत ने स्वय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इसी प्रकार क्रिकेट के दूसरे मैच में टीम की अनुपस्थिति के चलते अजीतगढ़ विजय घोषित की गई।इस अवसर एसडीएम उम्मेद सिंह तहसीलदार अनिता कुमारी सीबीईओ अनिल कुमार एसीबीईओ मन्ना लाल भाट प्रभारी गोविंद भाट राकेश गोस्वामी प्रधानाध्यापक उदयराम सिंवासिया केके आदि सैकडो की तादाद में ग्रामीण जन मोजूद रहे।