के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा उत्सव मनोरथ आयोजन की नाथद्वारा नगर में स्थित पुष्टि मार्गिय द्वितीय पीठ श्री विट्टलेश प्रभू के महराज श्री की आज्ञा अनुसार अधीक मास मे प्रतिदिन विभिन्न आलौकिक स्वरूपों, मनोरथ के दर्शनों का अयोजन किया गया है जिसमे वेष्णव जन सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की तादात में जनसैलाब उमड़ा इस अवसर पर विट्टलेश प्रभू मन्दिर के मीडिया प्रभारी राजेंद्र सनाढय, व वेष्ण वो से अधिक मास में होने वाले मनोरथ को लेकर जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया है कि महाराज श्री की आज्ञा अनुसार प्रतिदिन विथलेश प्रभू के भव्य मनोर्थ का अयोजन किया गया
जिसमें प्रतिदिन विभिन्न आलौकिक स्वरूपों मनोरथ के हिंडोलने के दर्शन लाभ दिलवाया गया साथ ही अधिक मास के अंतिम दिन में चपेटा बाग स्थित गौ शाला में भव्य मनोरथ का अयोजन किया गया इस अवसर पर विटलेश मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसने हजारों लोगों ने दर्शन लाभ लिया गया, साथ ही आने वाले दर्शनार्थियो वैष्णव जन के लिए स ह ज दर्शन लाभ प्राप्त होवे साथ पार्किग व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए, इस अवसर पर प्रभू विथलैश की गौ शाला को अधभूत रूप से सजाई गई, देर रात तक लोगो ने दर्शन लाभ प्राप्त लिया। इस अवसर पर महाराज श्री द्वारा आरती उतार कर, खूब लाड़ लड़ाए गए।