फुलेरा (दामोदर कुमावत) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को श्री राम नगर पावरहाउस रोड स्थित बालाजी (लीलाधर) बगीची वार्ड नं 5 से दोपहर3 बजे तीज माता की सवारी मेला स्थल गणगौरी बाजार गाजे बाजे के साथ पहुंचेगी।
यह जानकारी देते हुए पालिका अधिशासीअधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3:00 बजे तीज माता की सवारी, वार्ड नंबर 5 स्थित श्री बालाजी मंदिर (लीलाधर की बगीची) से रवाना होकर बाबा रामदेव मंदिर होते हुए,
तेजाजी चौक होते हुए पुराना फुलेरा चौराहा से अंडरपास होते हुए श्री गणेश मंदिर, न्यू कॉलोनी, बस स्टैंड, गांधी चौक से सब्जी मंडी बाईपास सड़क होते हुए इंदिरा बाजार, होकर तीज की सवारी गणगौरी बाजार मुख्य मेला स्थल पर 7:30 बजे पहुंचेगी। जहां भव्य आतिशबाजी और रोशनी होगी। उन्होंनेअपील की है की मेल को शांति और सौहार्द्रता के साथ एक त्यौहार के रूप में मनाए और शांति व्यवस्था बनाएं रखें।