फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के कार्यालय पर सद्भावना दिवस के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दिक्षित नें सद्भावना की शपथ दिलाई शनिवार व रविवार को मंडल कार्यालय में अवकाश होने के कारण सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा शुक्रवार को ली गई।
अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दिक्षित के अनुसार सभी धर्मो,भाषाओं तथा क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संवर्धन करने के लिए समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति,सम्प्रदाय,क्षेत्र,धर्म एवं भाषा का भेदभाव किये बिना
सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलवाई।शपथ ग्रहण में रेलवे अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।