फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम खंडेल में स्थित निर्माण संस्था खंडेल द्वारा प्रायोजित ‘विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम 2023, का आयोजन 20 अगस्त रविवार को निर्माण संस्था खंडेल के प्रांगण पर किया जाएगा |पूर्व में रखे गए इस कार्यक्रम मेंअनेकअतिथियों को आमंत्रित किया गया था एवं एक समारोह में 105 विद्यार्थियों को सहायता दी जानी थी ।
परंतु एकव्यक्ती कीआकस्मिक मौत हो जाने के कारण मोहल्ले में समारोह आयोजित करना उचित नहीं था । इसलिए विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उन को दी जाने वाली सहायता राशि सामान्य रूप से रविवार को दी जा रही है ।
जानकारी देते हुए निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम वर्ष 2023 में कुल 258 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से 105 विद्यार्थियों का ही अंतिम चयन किया गया है ।
अधिकांश विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र भरते समय घोर लापरवाही बरती है मांगे गए प्रमाण पत्र भी नहीं लगाए , तथा प्रधानाचार्य से प्रमाणित नहीं करवाए एवं आधी अधूरी जानकारी भरकर छात्रों ने आवेदन किया काफी गहनता सेआंकलन करने पर 11 प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं 94 विद्यार्थियों का ही अंतिम चयन किया गया है अर्थात कुल 105 विद्यार्थियों को यो योजनार्न्तग 2लाख 75 हजार रुपए 20 अगस्त 2023 अपरान्ह 1:00 से 3:00 बजे तक बिना कोई समारोह आयोजन वितरण किया जा रहा है । इस वर्ष 2023 -24 को विद्यार्थी सहायता दिए जाने के बाद कुल 1554 विद्यार्थियों को 2956272 रुपए की विद्यार्थी सहायता दी जा चुकेगी |