फुलेरा (दामोदर कुमावत) हर वर्ष की भांति सावन मास की हरियाली तीज के त्योहार पर विधायक निर्मल कुमावत के निवास पर क्षेत्र की मातृ शक्ति ने बड़े हर्ष और उल्लास एवं उमंग से तीज त्यौहार मनाया।
इस मौके पर श्रीमती सीमा कुमावत एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कुमावत ने बताया की हरियाली तीज का त्यौहार महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य एवं दीर्घायु की कामना को लेकर पूजा अर्चना कर मनाया जाता है इसमौके पर महिलाओं एवं यूवतियों ने तीज माता के लोकगीत, घूमर, मांढ व मारवाड़ी गीतों की उमंग भरी धुनों पर विभिन्न विभिन्न वेशभूषा में नृत्य, लोकनृत्य व डांस किया,
और झूला झूलते हुए भी नृत्य गीतों का प्रदर्शन किया, जो अपने आप में अनूठा व मनोरम दृश्य देखा गया, इस कार्यक्रम से फुलेरा, सांभर, नरेना, रेनवाल सहित
आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने तीज त्यौहार का लुफ्त लेते हुए एक दूसरे को बधाई देकर तीज त्यौहार मनाया वही विधायक निर्मल कुमावत की ओर से सभी उपस्थित मातृशक्ति को मिठाई व घेवर पकौड़ी का जलपान करा कर इस कार्यक्रम के चार चांद लगाए।
इस अवसर पर फुलेरा भाजपा महिला मोर्चाअध्यक्ष पूनम कुमावत सुमित्रा नाथावत, अनुपमा साबू, अनीता जैन सुनीता जैन,रेणुजाखोटिया, कमला बीड सर, रितु तोतला, चंदा तोतला,ममता,मधु, गुलाब व सीमा, गीता शर्मा तारा सोनी बीना शर्मा व सुमन शर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं युवतियां है बालिकाएं उपस्थिति