फुलेरा (दामोदरकुमावत) पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में शनिवार को-हरियाली तीज पर गाजे बाजे और लवाजमें के साथ श्रीराम नगर स्थित बालाजी की बगीची से पूजा अर्चना के बाद तीज माता की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकाली गई। भ्रमण के दौरान तीज माता की सवारी का जगह जगह पर मातृशक्ति, युवतियों ओर सुहागिनों ने पुजा अर्चना कर प्रसाद आभूषण सहित चढ़ाया ओर सुहाग की कामना की ।
इससे पूर्व कस्बे के श्रीराम नगर स्थित कुमावत बगीची पर तीज की पुजा अर्चना कर सवारी को रवाना किया गया, जो श्री राम नगर के प्रमुख मार्ग व मोहल्लों में से होते हुए पांच बत्ती,पुराना फुलेरा, न्यूकोलोनी स्थित गणेश मंदिर,बसस्टेण्ड गान्धीचोक बालाजी बाइपास, इन्द्रा बाजार,हलवाई बाजार होते हुए मेलास्थल गणगोरी बाजार पर पहुची।
यहां पर सवारी हजारों लोगों के बीच मेले मे तब्दील हो गई।मेले मे आये स्त्री पुरूषो ने झुला झुलकर.आनंद लिया बच्चो के लिए खिलोने, मिठाईया, खिलौने, गुब्बारे मुखौटे सहित अन्य सामान की जमकर खरीद दारी की ।सवारी के साथ ईओ राकेश कुमार शर्मा, पालिकाध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल,
उपाध्यक्ष योगेश सैनी ,पार्षद प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद अमरचंद सैनी, पार्षद त्रिलोक चन्द भाटी ,प्रमोद मीणा,मदन गढ़वाल, श्रीमती सीमा राज कुमावत, श्रीमती पुजा भाटी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेंद्र सैनी, ओबीसी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश सैनी, सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे ।