फुलेरा (दामोदर कुमावत) जागरूकता और कार्य के प्रति चेष्टा मायूस नहीं होने देती, मेहनत और जिज्ञासा मुकाम तक पहुंचाती है ।वाकया उड़ीसा राज्य के गजपति जिले के पारलाखेमुंडी में एक परिवार की 95 वर्षीय महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए साइकिल रिक्शा पर बैठ कर बैंक ले गए,
महिला को पिछले 3 महीने से पेंशन नहीं मिल रही थी, परिवार के पास वाहन किराए पर लेने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। पेसे नहीं होने के कारण वृद्धा लाबंगा गया के पारिवार के सदस्य उन्हें ट्रॉली पर बैठाकर बैंक तक ले गए, लेकिन उन्हें बैंक से भी खाली हाथ लौटना पड़ा और वहां की नगर पालिका कार्यालय का दरवाजा खट खटाया।
वहां दो चार चक्कर लगाने के बाद वह बैंक सेअपनी पेंशन निकाल सकी। वृद्ध महिला की यह बात सुनकर पारलाखेमूंडी डाकघर के कर्मचारी उसके घर पहुंच कर कल जीरो बैलेंस पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोला। अब वृद्धा लाबंगा गया हर महीने अपनी पेंशन घर बैठे प्राप्त कर सकेगी। उसके पास रहने वाली उनकी बेटी ने इस सेवा के लिए पोस्ट ऑफिस को धन्यवाद दिया है।