फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर पुलिस ने शनिवार को चोरी का माल खरीदने के आरोप मे एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया ।
थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि किशन लाल नामा पुत्र मागींलाल नामा निवासी लम्बी गली सांभर ने थाने मे रिपोर्ट दी कि उनका पुत्र प्रभात नामा ने तीन माह पूर्व उनके घर से लगभग 1’50लाख रूपये के सोने चान्दी के जेवर चुरा कर गिरीराज सोनी पुत्र द्वारका प्रसाद सोनी निवासी बडा बाजार सांभर को बेच दिया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र को सोपी । पुलिस जांच मे आरोपी द्वारा चोरी का मालखरीदे जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया ।