फुलेरा(दामोदर कुमावत) सांभर पुलिस ने शनिवार को पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।
थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी लालपीर की डूगंरी थाना सांभर निवासी किशन पुत्र कालूराम बावरीया ने 18-अगस्त की रात लगभग 8बजे पुलिस को सूचना देकर बताया की लालपीर की डूंगरी के पास एक अज्ञात महिला का शव पडा है ।सूचना पर पुलिस मय जाब्ता के आरोपी द्वारा बताई गई जगह पर जाकर शव.को डूडंने का प्रयास किया ओर सूचना की पड़ताल करने पर सूचना झूठी पाई गई। इस पर पुलिस ने आरोपी किशन को शनिवार को गिरफ्तार किया ओर आरोपी ने झूठी सूचना क्यो दी, इस् की पड़ताल शुरू की।