[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्र श्री रामनगर से तीज की सवारी निकालने पर पालिका बोर्ड को आभार एवं धन्यवाद प्रेषित


फुलेरा (दामोदर कुमावत) श्री राम नगर फुलेरा कस्बे का अभिन्न अंग है यह क्षेत्र जनसंख्या बाहुल्य होने के साथ नगर का दूसरा भाग कहलाता है, यह क्षेत्र रेलवे लाइन की दूसरी तरफ होने के कारण राजकीय आयोजित गणगौर व तीज मेले जैसे लोक कार्यक्रमों से वंचित रह जाते हैं,

परंतु इसवर्ष नगर पालिका मंडल की आयोजित बैठक में क्षेत्र के पार्षदों त्रिलोकचंद भाटी अमरचंद सैनी,सरदार सिंह चौधरी, श्रीमती आशा सैनी, श्रीमती विजय लक्ष्मी गॉड, जितेंद्र वर्मा, दिलीप जाजोरिया, यतेंद्र जाकड़ा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी सहित इस क्षेत्र के सभी पार्षदों ने बोर्ड मीटिंग मैं तीज की सवारी श्रीराम नगर क्षेत्र से निकालने की मांग रखी

इस पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता अग्रवाल की सहमति पर अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा ने सभी पार्षदों की भावनाओं की कदर करते हुए तीज की सवारी श्रीराम नगर क्षेत्र से संपूर्ण शाही लवाजमें व शानो शौकत से निकालने की स्वीकृति प्रदान की ।

इस पर श्रीराम नगर के गणमान्य महिला पुरुषों ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीत अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी एवं सभी पार्षदों और पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]