रियाँबड़ी
रिपोर्टर लोकपाल भण्डारी
आरएलपि कार्यकताओं सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने बग्गड जीएसएस का किया घेराव।
ग्रामीणों ने गत रात्रि मे बिजली विभाग के कार्मिक के साथ कुछ युवकों ने नशे कि हालत मे मारपीट कर जान से मारने कि धमकी देकर जीएसएस कि विधुत लाईन को काट दिया जिसको लेकर सुबह ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर हमलावरो कि गिरफ्तारी कि मांग करने लगे।
सूचना पर पादुकलां थानाधिकारी मानवेन्द्र भाटी व रियाँबड़ी कनिष्ट अभियंता अनवर कठात मोके पर पहुँचे। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
पादुकलां jen प्रवीण महेसिया ने पादुकलां पुलिस थाना मे दो नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रार्थमिकी दर्ज करवाई। पादुकलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। इस दौरान रालोपा मिडिया प्रभारी विजयपाल राव,