विधानसभा चुनाव को लेकर टीम गंगा जगदीश ककरालिया के राजेश ने ठोकी ताल,


फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी से उमड़ा जनसैलाब।
फुलेरा हाई स्कूल के सामने इटावा रोड पर जबरदस्त हुआ आयोजन,हर वर्ग के युवा बुजुर्ग और महिलाओं ने की शिरकत अबकी बार बदलाव निश्चित।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर टीम गंगा जगदीश ककरालिया की ओर से कांग्रेस बैनर तले जनसंवाद एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन फुलेरा की इटावा रोड स्थित हाई स्कूल के सामने आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के हजारों की तादाद में गांव-गांव ढाणी ढाणी सहित रेनवाल, सांभर, नरेना व फुलेरा कस्बे के कांग्रेस जन, बुजुर्गो,युवाओं तथा मातृशक्ति सहित हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी। वही इस कार्यक्रम में संभर, फुलेरा नरेना व रेनवाल तथा ग्रामीण अंचल के वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहां की फुलेरा विधान सभा क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था

किंतु पिछले 20 साल से हमें उपयुक्त नेतृत्व नहीं मिलने के कारण तथा जो कांग्रेस के नुमाइंदे रहे उन्होंने कांग्रेस को आगे बढ़ने से रोका उन्होंने दो-चार लोगों की पार्टी बनाकर कांग्रेस को आगे बढ़ने से रोका जबकि क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है यह वक्तव्य फुलेरा के ब्लाक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष, पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वर्तमान व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने बताया कि मैं वयस्क होते ही कांग्रेस की विचारधारा रखकर कांग्रेस के प्रति तन मन धन एवं वफादारी से कर्मशील रहा हूं , मेरी जनता के बीच एवं कांग्रेस के बीच जो कड़ी रही है वह सदैव कांग्रेस पार्टी हित में रहीथी, और रहती रहेगी, जो लोगों को खलती थी उन लोगों ने न तो कांग्रेस को आगे बढ़ने दिया नाही लोगों को जुड़ने दिया,एसी परिस्थितियों में भी मैं लड़ाई लड़कर कांग्रेस की रीति नीति के साथ चल रहा हूं।

जो यहां के पट्टे दारों को आज भी खलती है, उन्होंने कहा कि आज जो जन सैलाब उमड़ कर फुलेरा की धरती पर आया है वह किसी के बुलावे से नहीं यह जनसैलाब अपने मन से,तन से यहां कांग्रेस के सच्चे सिपाही के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को आया है आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में टीम गंगा देवी जगदीश ककरालिया को कांग्रेस का टिकट मिलाने पर हम सब सहयोग करेंगे किसी भी कीमत पर अन्य बाहरी क्षेत्र के लोगों को इस क्षेत्र से बाहर ही करेंगे। इसी कड़ी में राजधानी जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार कैलाश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ककरालिया परिवार से मेरे पूस्तेनी पारिवारिक संबंध रहे हैं मेरे दादाजी एवं स्वर्गीय बाबा नानूराम जी ककरालिया कांग्रेस पार्टी में एक साथ रहे हैं कैलाश शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए मैं सदैव विकास की ओर अग्रसर रहते हुए

विकास की योजनाओं को राज्य स्तरीय नेतृत्व के पास भी भेजता हूं पिछले 20 वर्षों से फुलेरा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के परचम से दूर रहा है परंतु अब समय आ गया हम इस क्षेत्र के लिए स्थानीय विधायक की जरूरत हैं इसके लिए टीम गंगा जगदीश ककरालिया के राजेश को क्षेत्र की जनता पूर्ण समर्थन देकर यहां कांग्रेस का परचम फहरायेंगे, जबकि संगीता ककरालिया ने कहा कि उनके दादा स्व नानू राम जी ककरालिया व पिता स्व जगदीश ककरालिया कांग्रेस पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं उनकी क्षेत्र के हर कार्यकर्ता के साथ आत्मीयता के संबंध रहे थे परंतु बाहरी लोगों ने पिछले 20 वर्षों से स्थानीय कांग्रेस जनों को सत्ता से दूर रखा है, वही पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग -अलग धडो में बांट दिया।

इस मौके पर नाथूलाल टाक, महादेव बाना, सुधीर भेड़ा, गोपाल जांदू, विजय शर्मा, शरद कॉलानी, छोटू भाई कुरेशी सहित कई वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में हार का सिलसिला तोड़ने के लिए पार्टी से स्थानीय व्यक्ति को ही कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाए। इस मौके पर टीम गंगा जगदीश ककरालिया के राजेश ने क्षेत्र में उनके पिता जगदीश ककरालिया द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से विकास के क्षेत्र में पीछड चुके संपूर्ण क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इससे पूर्व, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व जगदीश ककरा लिया के छायाचित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि दूरदराज से पहुंचे कांग्रेस पार्टी के पदा धिकारी पूर्व पदाधिकारीयों अतिथियों का राजेश ककरालिया ने सूत की माला व कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer