यूनियन नेताओं का रेलवे कर्मियों ने किया जगह जगह स्वागत सत्कार।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) एन डब्ल्यू आर एम्पलाइज यूनियन के जयपुर मंडल अध्यक्ष के एस अहलावत, मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, मंडल कोषाध्यक्ष राकेश यादव ने कल दिल्ली शाखा (नारनौल) जयपुर मंडल के डाबला स्टेशनसे लेकर कुंड स्टेशन तक सभी विभाग के रेल कर्मियों से डोर टू डोर व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी और सभी समस्याओं का सकारात्मक निवारण करवाने का आश्वासन दिया,
इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों का हर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों ने फूल मालाएं पहनाकर, नारे लगाकर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया तथा यूनियन नेताओं के इस दौरे की भूरी भूरी प्रशंसा की,
इस दौरे में दिल्ली शाखा (नारनौल)के, शाखा सचिव राजवीर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, विक्रम यादव, हेमंत ताड़ी, नरेश जीलोवा, मनोज सैनी, सत्येंद्र सिंह, सुरेश कुमार सहीत रेल कर्मी थे,
जबकि जयपुर से नारनौल जाते समय ट्रेन पर रींगस, श्रीमाधोपुर, कावट, नीमकाथाना स्टेशनों पर शाखा सचिव अर्जुन बिजारणिया तथा शाखा अध्यक्ष अमिपाल सिंह के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने मंडल अध्यक्ष अहलावत, मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी एवं मंडल कोषाध्यक्ष यादव का भव्य स्वागत एवं सत्कार किया गया।