विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम 2023 ,निर्माण संस्था ने बांटे 2लाख75 हजार।


प्रतिभावान,गरीब,असहायव जरूरतमंद विद्यार्थी हुए लाभान्वित।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) समीपवर्ती ग्राम खंडेल की निर्माण संस्था खण्डेल की ओर से गरीब, असहाय,व जरूरतमंद105 विद्यार्थियों को 2लाख75 हजार रूपये की नकद राशि वितरण की गई,संस्था निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि विगत 17 वर्षों से निर्माण संस्था खंडेल द्वारा समाज के गरीब,असहाय विद्यार्थी जिनके माता या पिता नहीं है

जिनके माता या पिता बीमारी से ग्रस्त है या विकलांग अथवा माता विधवा है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, जो की प्रतिभावान होते हुए भी केवल आर्थिक स्थिति से शिक्षा व आगे बढ़ने से वंचित रहते हैं ऐसे विद्यार्थियों को निर्माण संस्था खंडेल द्वारा विगत 17 वर्षों से लगातार उच्च अध्ययन के लिए सहायता राशि वितरण की जा रही है।

इस वर्ष संस्था को कुल 258 आवेदन पत्र सहायता हेतु प्राप्त हुए, जिनकी छंटनी करने के बाद 105 विद्यार्थीयों का
चयन किया गया । इन सभी विद्यार्थियों को कुल मिलाकर 275000 राशि स्वीकृत हुए।

निदेशक वर्मा ने बताया कित इनमे 12 विद्यार्थी सहायता राशि लेने के लिए नहीं पहुंचे इसलिए स्वीकृत राशी का भुगतान नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि इस वर्ष मे विद्यार्थी सहायता कार्यक्रम के बाद अब तक विगत 17 वर्षों में 1542 विद्यार्थियों को कुल राशि रुपये 29,22,272 की सहायता वितरण की जा चुकी है ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer