[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत रेल संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक की आयोजित।


करोना काल से पूर्व की भांति ट्रेनों का ठहराव व एनएससी लागू हो ।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत की फुलेरा के गंणगौरी बाजार स्थित रामद्वारा में मीटिंग रखी गई मीटिंग में कोरोना काल से पूर्व की भांति ट्रेनों मैं एम एस टी की सुविधा पुन: प्रारंभ करवाने हेतु एवं कोरोना पूर्व ट्रेनों के ठहराव हेतु चर्चा की गई।

सभी उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से आगामी रविवार को मीटिंग रखने का निर्णय लिया गया जिसमें सभी दैनिक रेल यात्रियों को एकजुट करने एवं आगामी चुनाव से पूर्व विशाल जन रैली निकालने पर चर्चा की गई।

इस मौके पर संघ अध्यक्ष अशोक वासदेव, जेड आर यू सीसी सदस्य भारत शर्मा, इकरामुद्दीन कुरैशी, टीकम शर्मा , बलवीर गुर्जर , आलोक शर्मा, अतुल शर्मा, मनीष सचदेवा , मनीष शर्मा ,बाबूलाल अजमेरा , युगल शर्मा ,

अम्मू स्वामी, ताराचंद कुमावत रविंद्र , श्यामसुंदर पारीक , हेमचंद अजमेरा , सत्य नारायण , राम करण , शुभम शर्मा (ढींढा) , अविनाश दाधीच (ढींढा), राजू जांगिड़ , दिनेश , सुरेंद्र नाथावत, नवनीत शर्मा , जितेंद्र जादौन , बद्री यादव इत्यादि दैनिक रेल यात्री उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]