फुलेरा (दामोदर कुमावत) राज्य सरकार की मंशा अनुसार चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत 2अक्टूबर 21 को प्रारंभ किया गया , जिसके तहत राज्यसरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर निरीक्षण हेतु नियुक्त पूर्व आईएएस अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित जयपुर संभाग द्वारा 21 अगस्त को पालिका कार्यालय मैं प्रशासन शहरों के संग अभियान का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज तक 5100 आवेदन (कृषि भूमि,69-क, स्टेट ग्रांट एक्ट, खांचाभूमि, भूखंडों के उप विभाजन/पुनर्गठन फ्री हॉल्ड, भवन, मानचित्र एवं नाम स्थानांतरण आदि) के प्राप्त हुए जिसके तहत नगर पालिका द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 4938 आवेदकों पट्टे नामां तरण व भवन मानचित्र जारी किए जा चुके है।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान दिए जाने वाले पट्टे एवं कार्य प्रणाली को संतोष जनक बताते हुए स्वयं प्रेषक तीन व्यक्तियों (आमजन व वृद्धजन) को पट्टे वितरण किए गए। अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में शेष रहे पट्टे आवेदनो में लगभग कुल 233 आवेदकों को और पट्टे जारी कर दिए जाएंगे।