मेड़ता सिटी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेड़ता शहर में जटिल ऑपरेशन कर अपार सफलता प्राप्त की है । स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश गौरा ने बताया कि पादु कला निवासी विमला धर्मपत्नी कैलाश मेघवाल की तीन बार पूर्व में सिजीरियन डिलेवरी हो चुकी है जिसमे पूर्व में से एक बच्चा ही स्वस्थ हे बाकी दो बच्चो की आस्मिक निधन हो गया था ।
मां चौथी बार सिजीरियन डिलेवरी प्रसव कराने की उम्मीद छोड़ चुकी थी । पर मेड़ता चिकित्सालय के डॉ कमलेश गौरा व उनकी मेडिकल टीम ने चौथा जटिल सीजिरियन ऑपरेशन कर बच्चा एव मां दोनो एक दम स्वस्थ रखा। एक मां के दो से ज्यादा सिजीरियन प्रसव होता है तो ये जटिल ऑपरेशन होता है जो की मेडिकल कॉलेज में होना ही संभव है। मेडता चिकित्सालय की टीम डॉ कमलेश गौरा , डॉ सुखदेव राव , गणेश व्यास , दिनेश दवे और कमल द्वारा इस जटिल ऑपरेशन कर अपार सफलता प्राप्त की ।