मेड़ता पंचायत समिति के उप प्रधान राजवीर जाजड़ा को मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बनाए जाने पर स्थानीय भाजपाई कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा में अपनी उम्मीदवारी जताने वाले नेताओं द्वारा साफा एवं माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया
उप प्रधान राजवीर जाजड़ा मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बनाए जाने के बाद भाजपाई कार्यकर्ताओं के साथ चारभुजा मंदिर में पहुंचकर भगवान चारभुजा एवं मीराबाई का दर्शन कर आशीर्वाद लिया
इस दौरान मेड़ता नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता पवन कुमार पडतानी वरिष्ठ भाजपाई वीरेंद्र वर्मा सत्यनारायन सिखवाल युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र रूनवाल गणपतसिह पिडीहार चंद्र प्रकाश बिडला भाजपा अभिनेत्री स्टेफी चौहान लक्ष्मण राम कलरु श्रवणराम मेधवाल शोभाराम जयपाल उप जिला प्रमुख धर्माराम देवाल बजरंग बाबरी कैलाश दायमा सहदेव मेघवाल त्रिभवन जोशी श्याम बोराणा रामेश्वर घाची रामेश्वर थिरोदा सहित अनेकों भाजपाई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।