फुलेरा (दामोदर कुमावत) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव समिति के निर्णय अनुसार 23 अगस्त को फुलेरा में न्यू कॉलोनी स्थित अग्रवाल पंचायत भवन पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा मेघवाल की अध्यक्षता में तथा विधानसभा क्षेत्र फुलेरा प्रभारी पी एल प्रजापति के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी ओंकार मल लांबा, संगीता अग्रवाल व जवाना राम चौधरी, व ओबीसी के नानुराम कुमावत विशिष्ट अतिथि थे।
बैठक में कांग्रेस से चुनाव लड़ने वालों के 17आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदन कर्ताओ ने अपना परिचय दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीएल प्रजापति ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा कि हम सभी को फुलेरा विधान सभा क्षेत्र में इस बार कांग्रेस को जिताना होगा, चाहे फॉर्म सभी भरे परंतु टिकट जिसे मिले हम सबको मिलकर उसका समर्थन तन मन धन से करना होगा कार्यक्रम का संचालन नगर संगठन महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने किया ।
शर्माने जानकारी देते हुए बताया कि क्रमवार रामकरण कुमावत, सरोज लाखरण, मदनलाल एचरा, हरिप्रसाद शर्मा पूर्व आई पीएस, कैलाश कुमावत पूर्व प्रधान, भवरलाल सारण, डॉ बजरंग ककरालिया, अजीत सिंह खांगारोत, विद्याधर सिंह चौधरी, धन्ना लाल चौधरी, कैलाश चंद शर्मा, श्रीमती मंजू बेरवा, दीपांश बैरवा, राजेश ककरालिया, गंगा देवी ककरालिया, मोहम्मद जरूक व गोपाल लाल नोकिया शाहिद 17 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आवेदन किया है।