फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के द्वितीय एकता शिविर का आयोजन 22 से 25 अगस्त 2023 तक जगतपुरा स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में किया जा रहा है।उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य आयुक्त/ स्काउट एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि विगत एकता शिविर 2021 में आयोजित किया गया था, इसके बाद 22 से 25 अगस्त 2023 तक द्वितीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों एवं मुख्यालय से लगभग 300 स्काउट एवं गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर में प्रतिभागी कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, फर्स्ट एड, मार्च पास्ट वैश्विक ग्रामीण विकास की अवधारणा, लोक नृत्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग, यूथ गॉट टैलेंट, क्विज आदि कौशल विकास की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे एवं अपना हुनर दिखाएंगे।
शुभारंभ समारोह में अध्यक्ष उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड पुनीत चावला ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउटिंग एक आंदोलन है जिसमें बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास होता है। स्काउटिंग का उद्देश्य शारीरिक,बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक विकास के साथ जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करना है। यह व्यक्ति में छिपे गुणों को निकालकर उनके नजरिए को विकसित करने का एक बहुआयामी कार्यक्रम है।
उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह इस शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश प्रेम के विषय “मेरी माटी–मेरा देश” को सार्थक करेंगे एवं देश की उन्नति में अपना योगदान प्रदान करेंगे। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को भविष्य में उच्च कोटि के व्यक्तित्व निर्माण एवं अच्छा नागरिक बनने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने इस शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि शिविर में 24 अगस्त को ग्रांड कैंप फायर एवं 25 अगस्त को समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।शुभारंभ समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेट चीफ कमिश्नर नरेंद्र कुमार, स्टेट कमिश्नर/गाइड श्रीमती चित्रलेखा शर्मा, स्टेट सेक्रेटरी महेंद्र सिंह नेगी, स्टेट कमिश्नर/बुलबुल श्रीमती मेघा गोदारा, स्टेट ट्रेजरार अरविंद एवं अध्यक्ष मुख्यालय शाखा श्रीमती लक्ष्मी मीना भी उपस्थित रहे।