के के सनाढय नाथद्वारा
हर पात्र को स्मार्टफोन योजना से लाभान्वित करने के दिए निर्देश
खमनोर कॉलेज और मोलेला हॉस्पिटल के कार्यों का भी लिया जायजा, कहा: समय पर पूर्ण करें विकास काम
नाथद्वारा राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी बुधवार को नाथद्वारा के दौरे पर रहे। उन्होंने इस दौरान पंचायत समिति खमनोर में संचालित हो रहे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के कैंप का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने कैंप में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि आने वाले किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।कैंप में वह लाभार्थियों से मिले और उन्हें स्मार्टफोन भेंट किए।
उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। इसके उपरांत डॉ जोशी खमनोर कॉलेज तथा मोलेला हॉस्पिटल में भी गए और निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्माण अधीन प्रोजेक्ट को निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जनता को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा की कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए