[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

तेलियों का तालाब विद्यालय में भामाशाहों द्वारा भेंट किए गए विद्यार्थियों के लिए भौतिक संसाधन ।

के के सनाढय नाथद्वारा

नाथद्वारा नगर के तेलियो का तालाब नाथद्वारा में स्थित श्री रमेश चंद्र रा उ मा वि में भामाशाह के द्वारा विद्यालय भवन के साथ ही बच्चों के लिए आवश्यक साधन सुविधाओं व्यवस्थाओं को उपलब्ध करवाने के साथ ही विद्यालय में भवन निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गिरिश व्यास, व.शिक्षक परेश नागर से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि सत्र 2019से एक मात्र शिक्षिका संस्था प्रधान श्री मती सुमिता पालीवाल 38बच्चों से स्कूल में कार्य भार संभाला व। तीन साल तक अपने प्रयास में स्कूल में दोसो के लग भग बच्चों की संख्या में एडमिशन किय गए

जिसको लेकर विभाग में जानकारी दी गई जिस पर अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध करवाया गया साथ ही स्थानिय विधायक Dr सी पी जोशी की जानकारी मे विद्यालय की स्थिति आने पर हर सम्भव सहयोग उपल्ब्ध करवाया गया साथ ही विद्यालय में कार्य रथ शिक्षक गिरिश व्यास, परेस नागर जिनका जुड़ाव मंदिर में होने से कई वैष्णव जन से जरूरत बंद बच्चों को समय समय पर शिक्षा संबधी साधन सुविधा व्यव्स्था उपल्ब्ध करवाई जा रही है साथ ही आज भामाशाह गिरीश श्रीमाली द्वारा माईक सेट, सनराइज स्कूल द्वारा लेक्चर स्टैण्ड, एवं भामाशाह लक्ष्मीकांत जोशी ,द्वारा छात्रों के लिए जाजम भेंट की गई । व्यास द्वारा बताया गया कि विगत कई वर्षों से शहर के बीच स्थित यह विद्यालय बहुत ही अभावों के साथ चल रहा था ,सत्र 2019 से एक। मात्र शिक्षिका सुमिता पालीवाल ने इसकी भौतिक अभिवृद्धि के लिए प्रयास प्रारम्भ किएजिसके चलते विद्यालय भवन में लगभग 11लाख 40 हजार का निर्माण शिक्षिका ने अपने प्रयासों से करवाया एवं लगभग 2लाख का सामान भेंट करवाया जिसमें फर्नीचर प्रीन्टर वाटर कूलर इत्यादि शामिल हैं इस अवसर पर संस्था प्रधान शैलेन्द्र गुर्जर ने भामाशाहों का इकलाई ओढ़ाकर सम्मान किया रेखा जैन राखी डाबी प्रहलाद लुहार उपस्थित रहे!

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]