के के सनाढय नाथद्वारा
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज सहित 5 विभागों की विकास एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पेंडेंसी को लेकर खण्ड स्तरीय अधिकारियों की लगाई क्लास
सरकार एक्सन मोड़ में आपको भी होना होगा एक्टिव:विधायक सुदर्शन सिंह रावत
नाथद्वारा राजसमन्द जिले की भीम तहसील में राज्य सरकार के निर्देश पर बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन ने भीम में सम्राट पृथ्वी राज चौहान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं देवगढ़ के नगरपालिका कांफ्रेंस हाल में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की। सीईओ राहुल जैन के द्वारा विधायक रावत के द्वारा निर्देशित महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक भुगतान नरेगा मेट भुगतान वर्ष। 2019 से अब तक के स्वीकृत डीएमएफटी विधायक निधि मगरा विकास बोर्ड राज्य वित्त आयोग 15 वा वित्त आयोग सहित श्रमिक नियोजन को लेकर वन बाई वन फीडबैक लिया।
सरकार एक्सन मोड़ में सभी अधिकारी जीरो पेंडेंसी को मिशन मोड पर ले: विधायक रावत
विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार समूचे राजस्थान के सभी जाति समुदाय वर्ग के समग्र विकास का के लिए संकल्प बद्ध है। विकास की किसी भी प्रकार की परियोजना में अब पेंडेंसी चलने वाली नही है। विधायक रावत ने कहा कि सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने अपने अधीन संचालित सभी विकास कार्यों को लेकर जीरो लेंडेंसी को मिशन मोड पर लेकर कार्य करे। ताकी सरकार की मंशा अनुसार सभी विकास कार्य समय से जनता को समर्पित हो सके। इस दौरान बीडीओ कैलाश पचारिया वीडियो महेंद्र भंवरिया पी ओ सोहन लाल सालवी देवेन्द्र तुनगरिया सरपंच यशोदा कंवर शान्ता रावत विमला खटीक आदि मौजूद थे।