के के सनाढय नाथद्वारा
पुलिस टीमों द्वारा जगह जगह नाके बंदी के साथ ही संभावित जगह पर दे रही है दबीस।
जल्दी गिरफ्तार होगे अपराधी एस पी, सुधीर जोशी
नाथद्वारा राजसमन्द जिला मुख्यालय पर स्थित जल चक्की रोड पर भगवानदास मार्केट में रुपम गोल्ड नाम के ज्वेलर्स दिनदहाड़े नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा डीवाईएसपी रुद्र कुमार शर्मा कांकरोली थाना अधिकार डीपी दाधीच मय जापता मौके पर पहुंचे रूपम रूपम गोल्ड के मालिक से विस्तृत जानकारी लेकर जिले के बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवा दी गई ।
दिनदहाड़े हुई लूट से व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया । मार्केट के सभी व्यापारी रूपम गोल्ड पर एकत्रित हो गए में जल चक्की रोड पर ट्रैफिक जाम लग ने से कुछ समय के लिए रोड बाधित हो गया जिसको लेकर यातायात पुलिस ने बड़ी मुश्किल से यातायात को सुचारु किया जानकारी के अनुसार रूपम गोल्ड के मालिक सुबह 10:00 बजे दुकान खोलते ही नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर सोने चांदी के जेवरात के लूट की वारदात को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट की वारदात के समाचार नगर में फैलते ही व्यापारियों में भय का माहौल बन गया, इधर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस के आला अधिकारीयो द्वारा लूट का वारदात को अंजाम देने वाले के लिए शसक्त, अनुभवी पुलिस अधिकारियों लुट को अंजाम देने वाले अपराधियो को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा उसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।