[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

वन्यजीवों के लिए पानी की खेली बनाकर समर्पित



श्रीबालाजी स्थानीय पीपासर रोड़ पर नव निर्मित जम्भेश्वर रेस्क्यू सेंटर की चारदीवारी के बाहर पूर्व दिशा में एक खेली का निर्माण गांव की सरपंच श्रीमती गायत्रीदेवी स्वामी के आर्थिक सौजन्य से करवाया गया ।
श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई की प्रेरणा से जल सेवा की सुविधा की गई है। पूर्व सरपंच बजरंगलाल स्वामी ने आज प्रथमबार खेली को जल से भरवाकर पूजा अर्चना की। जल को प्रणाम कर अगरबत्ती जलाकर मंत्रोच्चार किया।

यह मूकप्राणी सेवा परमात्मा को समर्पित की। संस्था अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बताया कि उक्त क्षेत्र वन विभाग के पौधरोपण का है । इसमें हिरण,नीलगाय, खरगोश आदि के साथ असंख्य पक्षी निवास करते हैं। आसपास पानी की व्यवस्था नहीं है। रात्रि के समय हिरण पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं जहां कुत्ते उनको घेर लेते हैं। कभी घायल कर देते हैं कभी मार देते हैं। अब पानी गांव से दूर मिलेगा तो वन्यजीवों के प्राण संकट में नहीं पड़ेगे। इसलिए यह खेली वन्यजीवों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। सभी ने सरपंच का आभार जताया । धन्यवाद दिया। राधेश्याम स्वामी ने टेंकर से पानी लाकर खेली को आज प्रथमबार भरा।वेदप्रकाश धारणिया, जयराम भाटी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]