[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति कि मांग की


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत शाखा मकराना के बैनर तले बीएलओ कार्य से मुक्ति को लेकर चल रहे आंदोलन को समाप्त कर शिक्षक कार्य पर लौट आए। इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलेरिया नाडा मकराना में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता संगठन के डीडवाना जिला अध्यक्ष विजय डूकिया ने की जबकि संगठन के नागौर जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षकों ने हमें स्कूलों में पढ़ाने दो के उद्देश्य को लेकर गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की पुरजोर मांग की। संगठन के नागौर जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड ने कहा कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाने की वजह से बालकों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ा है साथ ही विद्यालयों का नामांकन भी कम हुआ है इसलिए शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाना चाहिए।

संगठन के डीडवाना जिला अध्यक्ष विजय डूकिया ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर 26 जनवरी 2023 से शिक्षक बी एल ओ कार्य से मुक्ति को लेकर पूरे प्रांत मे संघर्ष कर रहे है। बी एल ओ कार्य से मुक्ति को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। बैठक मे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्य पर लौटने की सहमति बनी। इसके बाद शिक्षक संघ शेखावत के प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी जे पी बेरवा से बी एल ओ की मांगों को लेकर वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि 15 दिसंबर तक चुनाव कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात बीएलओ कार्य से मुक्ति के इच्छुक शिक्षकों को बी एल ओ हटा दिया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अब्दुल रऊफ, शाखा अध्यक्ष पंकज चौधरी, मुक्ताराम मामडोली, मागनीराम, अर्जुन राम गांधी, अब्दुल रहमान, मुकेश दौलिया, दौलाराम, हनुमानराम, मनमोहन राकावत, हिमांशु कुमार, गजराज सिंह, प्रान्तीय सदस्य चेतन राजपुरोहित, डीडवाना उप शाखा अध्यक्ष भीवाराम सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]