[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेल दुर्घटना पर राहत व बचाव कार्य का मॉक ड्रिल,


श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन के दो डिब्बे फुलेरा यार्ड में पटरी सेउतर कर एक दूसरे पर चढ़े,सूचना मिलते ही एन डीआरएफ,एसडीआरएफ की टीमें पहुंची मौके पर।
जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार एवं उ. प. रेलवे प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जी एल गोयल सहित पहुंचे मौके पर।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर रेल दुर्घटना के समय राहत और बचाव कार्य को कितनी तेजी से किया जा सकता है इसके लिए फुलेरा रेलवे स्टेशन यार्ड पर गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा राहत बल द्वारा किया गया मॉकड्रिल के तहत जयपुर मंडल के रेल अधिकारियों कर्मचारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में योगदान दिया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार,उप रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जी एल गोयल, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव दीक्षित, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसआर बुनकर, एनडीआरएफ के कमांडेंट योगेश कुमार,व. मंडल संरक्षा अधिकारी संतोष कुमार विजय, व. मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी, व. मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि,सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह,जीआरपी थानाप्रभारी गुलजारीलाल तथा स्थानीय थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह व उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार सभी मय जाप्ता के मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में मदद की इस मौके पर जयपुर रेलवे हॉस्पिटल एसीएमएस डॉक्टर अस आर बुनकर के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाल और एंबुलेंस द्वारा तूंरत्अस्पताल पहुंचाया।


मंडल के अधिकारी,रेलवे अस्पताल,वाणिज्य,इंजीनियरिंग, यांत्रिक आदि विभागों के कर्मचारियों तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सक्रिय योगदान दिया। मंडल रेल प्रबंधक पुरवार ने बताया कि मॉक ड्रिल से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जो निर्धारित प्रक्रिया है उसका पालन हो रहा है या नहीं अथवा इसमें क्या सुधार या बदलाव करने की आवश्यकता है। सभी विभागों का रिस्पांस टाइम कितना है यह भी पता चलता है।

आज फुलेरा यार्ड पर हुए मॉकड्रिल जो की सफलतापूर्वक रहा ।इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार ने राहत कार्य में जुटी टीमों, रेल अधिकारियों, कर्म चारियों को धन्यवाद देकर आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे तत्परता एवं तनमयिता से कार्य करने से ऐसी घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकता है।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]