मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के हॉस्पिटल रोड पर मॉडर्न पब्लिक सी. सै. स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपकरण अधिकारी जेपी बेरवा ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए अपने मत का सही उपयोग करने को कहा।
बैरवा ने संबोधित करते हुए कहा की भारत के हर नागरिक को समानता का अधिकार है। इसी अधिकार से सरकार चुनी जाती है जो हमारे क्षेत्र, नगर व देश के विकास में भागीदारी बनती है। उन्होंने वोट की कीमत बताते हुए कहा की केवल एक वोट से उम्मीदवार की हार और जीत निश्चित की जाती है तो सभी मतदाता अपने मत का उपयोग अवश्य करें और अपने घर, परिवार के सदस्यों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। इस दौरान विद्यार्थियों ने निबंध वाचन, स्लोगन एवं पोस्टर का प्रदर्शन किया।
इस दौरान स्वीप टीम प्रभारी शीशराम, ए के भाटी, योगेश कुमार जिन्दल, नोडल अधिकारी अब्दुल वहीद खिलजी, मार्डन स्कूल निदेशक मनोज व्यास, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।